16 जून 2014 - 07:21
आयतुल्लाह सीस्तानी के फ़त्वे पर उमड़ी भीड़।

दाइश के तकफ़ीरी आतंकवादियों के विरुद्ध आयतुल्लाह सीस्तानी के जेहाद के फ़त्वे का स्वागत करते हुए इराक़ी जनता के विभिन्न वर्गों की ओर से नामांकन का सिलसिला लगातार जारी है।

दाइश के तकफ़ीरी आतंकवादियों के विरुद्ध आयतुल्लाह सीस्तानी के जेहाद के फ़त्वे का स्वागत करते हुए इराक़ी जनता के विभिन्न वर्गों की ओर से नामांकन का सिलसिला लगातार जारी है। सूचना के अनुसार आतंकवादियों से संघर्ष के लिए नामांकन करने वाले केंद्रों पर लोगों की भारी भीड़ मौजूद है औ अब तक दसियों लाख लोग नामांकन करा चुके हैं।
इसी तरह इराक़ के महान मरजए तक़लीद आयतुल्लाह सीस्तानी ने इस देश की जनता से अपील की है कि वह जातीय व क़बायली भावनाएं भड़काने वाले कामों से दूर रहे।

टैग्स